पेंशनर्स सेवा संस्थान हापुड़ ने मांगों को लेकर निकाला मौन जुलूस

हापुड़। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान उ0प्र0 के आवाहन पर जिलाध्यक्ष सुंदर कुमार आर्य के नेतृत्व में जिले के पेंशनर्स ने स्व0 श्री लाल बहाुदर शास्त्री की रेलवे स्टेशन स्थित प्रतिमा पर एकत्रित हुए। सभी पेंशनर्स साथियों का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष ने आठवें वेतन आयेाग की संस्तुतियां पेंशनर्स पर लागू करने, राशिकरण की कटौती 11 वर्ष करने, पेंशन से जुड़ी समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण करने तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा सुविधा के सरलीकरण सहित प्रमुख मांगों की जानकारी प्रदान की। प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात पेंशनर्स साथियों ने गले में समस्याओं से संबंधित पट्टिकाएं धारण कर एवं खाली कटोरी बजाते हुए रेलवे रोड से होतु हुए सामूहिक मौन जुलूस निकाला। इस जुलूस का उद्देश्य जन समर्थन प्राप्त करना और लोकतांत्रिक सरकार का ध्यान अपनी प्रमुख मांगों की ओर आकृष्ट कराना था।
मौन जूलस नगर पालिका परिषद हापुड़ के शहीद स्मारक पर पहुंचकर समपन्न हुआ, जहां पेंशनरों ने सामूहिक रूप से माल्यार्पण किया और आपसी एकता की शपथ ली। सभी ने संयुक्त रूप से संकल्प लिया कि यदि पेंशनर्स की समस्याओ समयबद्ध समाधान नहीं किया गया और मांगों को स्वीकार नही किया , तो सरकार के विरूद्ध आंदोलन तेज किया जायेगा। इस मौके पर राजेन्द्र गुर्जर, महेन्द्र कुमार, किरेंन्द्र शर्मा, कटार सिंह, धर्मेन्द्र जाखड़, त्रिभुवन कौशिक, रमाकांत आर्य, सोमदत्त शर्मा, जगवीर सिंह, ओमप्रकाश, विमल प्रसाद मिततल, महादेव शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, शिवदत्त शर्मा, चमन सिंह, रामपाल सिंह, सतीश कुमार, सुरेशचन्द्र शर्मा, बीडी त्यागी, नत्थू सिंह, जगनंदन वर्मा, रविन्द्र गुप्ता, रामकिशन, प्रदीप कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में पेंशनर्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *