डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में जुटे वाराणसी के पेंशनर्स, समस्याओं पर हुआ गहन मंथन
वाराणसी। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान (उत्तर प्रदेश) की वाराणसी शाखा की मासिक बैठक डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन (लोक निर्माण विभाग), वरुणापुल में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष राजेश्वर पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में जिले के सैकड़ों पेंशनरों ने अपनी समस्याओं पर गहन मंथन किया और शासन के ढुलमुल रवैये पर असंतोष व्यक्त किया। बैठक का संचालन करते हुए जिला मंत्री जयराज बहादुर सिंह ने केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 1 नवंबर से 19 नवंबर 2025 तक चले आंदोलन की सफलता की समीक्षा की। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि यद्यपि पिछला आंदोलन सफल रहा, लेकिन यदि सरकार मांगों को जल्द पूरा नहीं करती है तो भविष्य में और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक में सरकार से निम्नलिखित मांगों पर शीघ्र शासनादेश जारी करने का अनुरोध किया गया। सभी पेंशनरों पर आठवें वेतन आयोग की संस्तुतियां तत्काल लागू हों। 65, 70 और 75 वर्ष की आयु पर क्रमशः 5, 10 और 15 प्रतिशत की पेंशन वृद्धि की जाए। कैशलेस चिकित्सा सुविधा और डिजिटल परिचय पत्र जारी हों। राशिकरण की कटौती की अवधि 15 वर्ष से घटाकर 11 वर्ष की जाए। मेडिकल क्लेम पर आयकर की कटौती न की जाए।
बैठक को इं. आनंद लाल, उमेश बहादुर सिंह, के.आर. शास्त्री, बंशीलाल जायसवाल, होरी लाल, अब्दुल सलाम, इं. संजय कुमार श्रीवास, डॉ. शैलेन्द्र द्विवेदी, ओमकार पाण्डेय, इं. सीबी सिंह और ए.के सिंह आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया। सभी ने एकजुट होकर हक की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।
