पेंशनरों के शांत बैठने का समय खत्म, जागने समय शुरू
आठवें वेतन आयोग में पेंशनरों को शामिल किये जाने की मांग
हमीरपुर। वरिष्ठ नागरिक पेशंनर्स सेवा संस्थान उ0प्र0 के महामंत्री बी0के0 तिवारी के नेतृत्व मे आज जनपद हमीरपुर में पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विजय शंकर तिवारी एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रवण कुमार सिंह के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक पेशंनर्स सेवा सस्थान उ0प्र0 जनपद हमीरपुर के अध्यक्ष बाबूलाल विश्वकर्मा, मोहनलाल साहू (मंत्री), भगवान दास द्विवेदी तथा महोबा जनपद अध्यक्ष (सुनील शर्मा) एवं जगदीश कुमार (संयुक्त मंत्री) उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने पेंशनरों की समस्याओं के प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। वहीं वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रवण कुमार सिंह द्वारा पेंशनरों के प्रति अपनाए जा रहे स्नेहिल एवं सहयोगात्मक व्यवहार के लिए संगठन की ओर से आभार व्यक्त किया गया। तत्पश्चात हमीरपुर जनपद के एक दर्जन से अधिक पदाधिकारियों के साथ अध्यक्ष के आवास पर संगठनात्मक चर्चा करते हुये बी0के0 तिवारी ने कहा कि आगे आने वाला समय पेशंनरों के लिये ठीक नहीं है क्योंकि सरकार नियत साफ नहीं है। श्री तिवारी ने अपील की कि पेशंनर आन्दोलन का हिस्सा बने और अपने अधिकाराें के लिये लड़े उन्होंने अपील की यदि वेतन आयोग में पेशंनराें सरकार शामिल नहीं करती है तो अपने वोट की चोट करने से किसी धर्म, जाति सम्प्रदाय में न आकर बिल्कुल संकोच न करें। इस मौके पर सुनील शर्मा ने आठवें वेतन आयोग में पेंशनरों को शामिल न किए जाने के विषय में उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि अब शांत बैठने का समय समाप्त हो गया है। उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक पेंशनर को मुख्य धारा से जोड़ने हुए उन्हें जागरूक करने का कार्य निरंतर किया जाए।
इस अवसर पर कोषागार के पवन कुमार कौशल किशोर, अभिराम तिवारी, प्रेमी प्रजापति कौशल आदि ने कोषागार कर्मचारियों की समस्याओं को विस्तार से रखा जिस पर प्रदेश के महामंत्री श्री तिवारी ने स्पष्ट किया कि शासन स्तर पर एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की संज्ञान में कोषागार कर्मचारियों की समस्याओं को लाया जाएगा और उन्हें निराकरण कराने में प्रयास किया जाएगा। अन्त में अध्यक्ष बाबूलाल विश्वकर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
