हापुड़। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार को मासिक पेंशनर मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में आगामी पेंशनर्स दिवस की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। 17 दिसंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगी सभा बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आगामी 17 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, हापुड़ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी पेंशनर्स साथियों से अपील की कि वे अपनी विभागीय समस्याओं को दो प्रतियों में तैयार कर लाएं ताकि उनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके। सहभागिता का संकल्प संस्थान ने अधिकाधिक पेंशनर्स से इस सरकारी आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है। बैठक में उपस्थित सभी पेंशनर्स ने उत्साह दिखाते हुए अपने अन्य साथियों के साथ बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचने का आश्वासन दिया। विचार-विमर्श के दौरान पेंशनर्स की लंबित समस्याओं और उनके अधिकारों पर भी चर्चा की गई।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष महेन्द्र कुमार, प्रचार मंत्री जगवीर सिंह, सुबेस सिसोदिया, संप्रेषक जगनंदन वर्मा, गंगाराम, दीनबंधु गर्ग, रामपाल सिंह सिसोदिया, रामकिशन सिंह, कानूनी सलाहकार डा. आशाराम शर्मा, राजेंद्र पांडे, ब्रजेश चंद शर्मा, संग़ठन मंत्री संतोष कुमार अग्रवाल, विशमभर दयाल शर्मा, बशेशवर दयाल त्यागी, मनीराम, हुक्म सिंह, ज्ञानेन्द्र पाल शर्मा और सोमदत शर्मा सहित कई पेंशनर्स बंधु उपस्थित रहे।
पेंशनर्स दिवस की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान हापुड़ की बैठक संपन्न