पेशंन से छेड छाड बर्दाश्त नही ,पेशंन जीवन भर की सेवा का सम्मान है । Se

पेशनर चलायेगे जनजागरुकता अभियान पेशंशर सगंठित न हुये कटना निश्चित- तिवारी

लखनऊ..! पेशन हमारा अधिकार है इसे कम नहीं होने देंगे. ।बित्त विधेयक 2025 में पेंशन से जुड़े प्रतिकूल संशोधनो को पूरी तरह सरकार करें निरस्त. करे ं। उक्त मांग आज वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में प्रदेश के पदाधिकारियों ने उठायी , बैठक मे यह भी निणँय लिया गया कि पृत्येक जपद मे पाचं पाचं सो सदस्यो के what’s ap गुप्र बनाकर पेशनरो को जोडने ओर जन जागरूकता अभियान चलाकर बित्त विधेयक की खूबियो के बारे मे अभियान तत्काल से प्रारंभ किया जायेगा , और पेशंशरो को जागरुक किया । जायेगा.. ।
इस इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक पेशंनर सेवा संस्थान के महामंत्री बी के तिवारी ने कहा कि पेंशन वरिषँठ नागरिकों की जीवन की सुरक्षा है इस पर किसी भी प्रकार की कटौती या छेड़छाड़ पेशंनरो के आत्म सम्मान एवं सम्मानजनक जीवन पर आधारित है सरकार को वित्त विधेयक 2025 में पेंशन जुड़े प्रतिकूल संशोधन वापस लेकर बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए

पेंशनर्स की ना कोई जात है ना कोई घमँ , हमारी जाति और हमारी नीति हमारा धमँ केवल पेंशनर है. यदि हम अभी भी सगंठित न हुये तो कटना भी निश्चिंत है कटेंगे तो पेंशन भी कटेगी । इसलिए सभी लोग सगंठित रहे. । बुजुगोँ हमेशा समाज की अग्रिम भूमिका में रहता है और रहता रहेगा सरकार यह भूल कर रही है कि पेंशनर केवल अकेला है उसके साथ इस बेरोजगारी के युग मे एक पूरा परिवार जुड़ा है ।यदि उसने करवट ले ली तो वह दिन दूर नही कि सत्ताधारी सडक पर होगे ।. बैठक में 50 जनपदों के अध्यक्ष एवं मञी गणो और सकिय सदस्यो ने प्रतिभाग किया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णीनदं दुबे जी ने की तथा बैठक का संचालन प्रदेश के महामंत्री बी के तिवारी द्वारा किया गया .. बरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेशपाल सिह ं उपाध्यक्ष रवि शमाँ , रामेश्वर पाण्ठेय वनारस हिन्दराज सिहं, गोपालदत जोशी लखनऊ प्रयाग राज पदुमनाथ गुप्ता सगंठन मञी विजय वर्मा सिदार्थ नगर राजेश गिरी प्रेमपाल सिंह शाहजहांपुर एम जेड नकवी बी डी शुक्ला कानपुर सुनील शर्मा , शिवकुमार त्रिपाठी, बसंत लाल गुप्ता रामसजीवन गुप्ता, देवेन्द्र सक्सैना महोबा श्रीमती सूयँलता श्रीवास्तव गोरखपुर राकेशशमाँ गाजियाबाद सत्यप्रकाश तिवारी प्रेमपाल सिहं चन्द्र प्रकाश प्रयागराज शमीम अहमद रामपुर के आर पाण्डेय अयोध्या .दिलीप जी अतुलकुमार गुप्ता शाहजहां पुर अनील वमाँ अशोक बुधोलिया झासीं राधारमन गोस्वामी जालोन प्यारेलाल पीलीभीत , वीरसिंह गंगवार बरेली , कौशलकिशोर इटावा मुहम्मद अलवी मुजफ्फरनगर , अवधेशकुमार पाण्डेय बलिया , सुदंरकुमार आयाँ हापुड शातुन्न चतुर्वेदी बादां , बी के त्रिपाठी औरेया , आन्नद बाजपेयी बादां जीतेन्द्र श्रीवास्तव . आदि ने अपने विचार रखे ।

One thought on “पेशंन से छेड छाड बर्दाश्त नही ,पेशंन जीवन भर की सेवा का सम्मान है । Se

  1. पेंशनरों का अपना एक अलग चैनल है यह बड़ी खुशी की बात है कि हम स्वतंत्र होकर अपने मांग अपने विचार अपने चैनल के माध्यम से सरकार को प्रेषित कर सकते हैं जिनके माध्यम से या चैनल चल रहा है उनको हमारी बहुत-बहुत शुभकामनाएं बहुत-बहुत बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *