महोबा। पेंशनरों की जनपद स्तर की समस्याओं पर जिलाधिकारी गजल भारद्वाज हरकत में आयी और पेंशनरों की लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए सक्रियता बढ़ा दी है। यह पहल दिनांक 03.12.2025 को आयोजित महत्वपूर्ण बैठक के बाद की गई। बैठक में दिये गये निर्देशा के क्रम में जिलाधिकारी महोदया द्वारा पेंशनरों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण के जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह 01.01.2016 से पहले सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की पेंशन का वेतन पुनरीक्षण, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के मामलों का त्वरित कार्यवाही कर सेवानिवृत्त कार्मिकों के जी.पी.एफ., नकदीकरण, अवकाश, बीमा जैसे अवशेष दावों का तत्काल भुगतान सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों से जुड़ी पेंशन संबंधी लम्बित शिकायतों का नियमानुसार और शीघ्रता से निस्तारण कर की गई कार्यवाही से भी कार्यालय को अवगत करायें। जिलाधिकारी द्वारा वरिष्ठ कोषाधिकारी महोबा को भी निर्देश दिए गए कि कोषागार यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि पेंशनर एवं पारिवारिक पेंशनरों के नॉमिनी का विवरण अभिलेखों में दर्ज हो और पेंशनरों को उनके पी.पी.ओ. की हाफ कॉपी बिना किसी बिलम्ब के तुरंत उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा जिन पेंशनरों का डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र किसी कारणवश कंप्यूटर में असफल (फेल) होना प्रदर्शित करते है, उनकी सूचना पेंशनर के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर दी जाए ताकि वे पुनः जीवत प्रमाण पत्र जमा कर सकें। प्रशासन का यह कदम वरिष्ठ नागरिकों पेंशनरांे के प्रति संवेदनशीलता और उनकी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की कार्यवाही पर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के महामंत्री बी0के0 तिवारी एवं अध्यक्ष सुनील शर्मा ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि देर में सही वृद्ध पेंशनरों को न्याय मिलने की उम्मीद हो गयी है। 17 दिसम्बर पेंशनर दिवस तक समस्याओं के निराकरण कराने एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर पंकज की पेंशनरों के प्रति संवेदनशीलता पर धन्यवाद दिया।
पेंशनरों की लम्बित समस्याओं के निस्तारण के डीएम ने दिये जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश