अब साल में कभी भी जमा कर सकेंगे जीवित प्रमाण-पत्र
जून और दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वालों को मिलेगा एक इंक्रीमेंट का लाभ
पंडित दीन दयाल कैशलेस चिकित्सा योजना और पेंशन विसंगतियों पर प्रशासन गंभीर
कौशाम्बी। अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रबुद्ध सिंह की अध्यक्षता में उदयन सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षो को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभागो से सम्बन्धित अधिसेवानिवृत्त पेंशनर्स की समस्याओ का समाधान कराये। वरिष्ठ कोषाधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह ने पेंशनरो से सुझाव प्राप्त कर विभिन्न प्रकरणो पर चर्चा की। उन्होंने पेंशनरो से कहा कि कोषागार में जीवित प्रमाण पत्र नवम्बर-माह में देने की अनिवार्यता समाप्त कर, पूरे वर्ष में किसी भी माह में जीवित प्रमाण-पत्र उपलब्ध करा सकते है। बशर्ते, अगले वर्ष उसी माह में जीवित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिस माह में इस वर्ष दिया गया है। उन्होने कहा कि पेंशनर्स किसी भी सहज जनसेवा केन्द्र पर जीवित प्रमाण पत्र को ऑनलाइन प्रेषित कर रसिकते है। 30 जून एवं 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त पेंशनर्स को एक वेतन वृद्धि नेशनल आधार पर दिये जाने के लिए सभी कार्यालयाध्यक्षो को सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल कैशलेस चिकित्सा योजना के बारे मे योजना का लाभलेने के लिए राजकीय पेंशनर्स, परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयो के सेवानिवृत्त पेंशनर्स को छोड़कर अधिकारिक पर ऑनलाइन कर सकते है। कोषाधिकारी ने कहा कि ऐसे पेंशनर जिनका ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र नहीं हो पा रहा है और वे कोषागार आने में असमर्थ है, तब हमारे कोषागार कार्मिक उनके घर जाकर सत्यापन कर जीवित प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए पेंशन भेजने का कार्य करेंगे, बशर्ते इस आशय की सूचना कोषागार को दी जाये।