पेंशनरों की लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु डीएम करेंगी अध्यक्षता
महोबा। शासन के निर्देश पर पेंशनरों की लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस का आयोजन अपरान्ह 11 बजे से जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न होना है। उक्त जानकारी वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के महामंत्री बी0के0 तिवारी ने बताया कि सरकार द्वारा पेंशनर्स दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष पेंशनरों के सम्मान में किया जाता है तथा पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण किया जाता है। श्री तिवारी ने आशा व्यक्त की है कि जिलाधिकारी महोदया की उपस्थिति में होने वाले इस आयोजन में पेंशनरों के लंबित भुगतानों और अन्य शिकायतों के संबंध में आवश्यक और ठोस कार्यवाही होगी। पेंशनर्स दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से पेंशनरों के कल्याण के प्रति समर्पण और उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान सम्भव हो सकेगा। श्री तिवारी ने पेंशनरों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने तथा समस्याओं को सोमवार तक उपलब्ध कराने का का आवाहन किया।