सिदाथँनगर ।आज कोषागार के पेंशनर कक्ष मे बरिष्ठ नागरिक पेशंनर सेवा सस्थांन जनपद सिदाथँनगर की बैठक अरुणेंद्र प्रसाद त्रिपाठी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री विजय कुमार वर्मा मंडल अध्यक्ष बस्ती मंडल बस्ती द्वारा प्रतिभाग किया गया l बैठक में पेंशनरो के आठवें वेतन आयोग के गठन एवं पेंशनरों के संबंध में चल रहे षड्यंत्र के विषय में तथा अन्य बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई l यथा माह के 15 तारीख को मासिक बैठक अनवरत चलती रहेगी बैठक में शंभू प्रसाद राजाराम व जयराम पांडे जी आदि तमाम पेशंनर पदाधिकारियो ने अपना विचार व्यक्त किये तथा पेशनरो को जागरुक रहने का आवाहन किया गया । प्रदेश संगठन के वरिष्ठ साथियों का सभी ने उपस्थित सभी साथियों का आभारव्यक्त किया ।

