हापुड़ । बरिष्ठ नागरिक पेशंन सेवा सस्थांन उ प्र जनपद ईकाई हापुड द्धारा “मासिक पैशनर्स मिलन” समारोह आर्य समाज भवन में आयोजित किया गया जिसमें नये सदस्यो ने सस्थान की सदस्यता ग्रहण की जिसमे , वेद प्रकाश ,जगवीर ,किरेंद्र पाल शर्मा संतोष कुमार अग्रवाल ने सदस्यता ग्रहण की गयी ।
मासिक पैशनर्स मिलन में विजय पाल आर्य जिला सचिव , प्रताप सिंह, किरेंद्र पाल शर्मा व कटार सिंह गुर्जर जिला उपाध्यक्ष,महेन्द्र कुमार संयुक्त सचिव, वेद प्रकाश संतोष कुमार अग्रवाल,जगवीर सिंह रामपाल सिसौदिया, राजवीर सिंह, डा•आशाराम शर्मा आदि उपस्थित रहे।सुन्दर कुमार आर्य ,जिलाध्यक्ष ,वरिष्ठ नागरिक पैंशनरस सेवा संस्थान ,हापुडने सभी का आभार व्यक्त किया बैठक मे “हरिपुर आवा सीय योजना मे रियायती दरो पर ब्याज रहित किश्तो पर भूखंडों एवं भवन आवटन की मागं की गयी तत्पश्चात मांग पत्र ज्ञापन” ,वरिष्ठ नागरिक पैशनर्स सेवा संस्थान हापुड के शिष्टमण्डल ने अमित कादियान सचिव हापुड पिलखुवा प्राधिकरण को सौपा गया , । जिसपर सचिव ” पिलखुवा विकास प्राधिकरण लखुवा ने हरिपुर आवासीय योजना” में रियायती दरों पर ब्याज रहित किस्तों में भवन एवं भूखण्ड नियमानुसार सहानुभूति पूर्वक निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया। इस मोके पर विजय पाल आर्य जिला सचिव , प्रताप सिंह, किरेंद्र पाल शर्मा व कटार सिंह गुर्जर जिला उपाध्यक्ष,महेन्द्र कुमार संयुक्त सचिव, वेद प्रकाश संतोष कुमार अग्रवाल,जगवीर सिंह रामपाल सिसौदिया, राजवीर सिंह, डा•आशाराम शर्मा आदि उपस्थित रहे।
