तुम उन पर ध्यान दोगे और तुम पर ध्यान देंगे सरकार की प्रति पेंशनों में आक्रोश
हापुड ,. बुजुर्गो की सुनो वहतुम्हारी सुनेगा,तुम उन पर ध्यान देगो वह तुम पर ध्यान देगें,उक्त विचार दैनिक हिंदुस्तान एवं बरिष्ठनागरिक पेशंनर सेवा सस्थांन हापुड के तत्वावधान में पैशनर्सबरिष्ठ नागरिको की समस्याओ पर आयोजित सेमिनार मे बरिष्ठनागरिक पेशनर सेवा सस्थान हापुड के सरक्षकं राजेन्द्र गुजँर ने कही,उन्होने इस अवसर पर कहा कि आज बृद्ध जनो के प्रति समाज मे जो गिरावट आयी है वह असहनीय है सरकार भी की कथनी करनी मे अन्तंर आने से बरिष्ठ पेशंनर आज दुखी है . वरिष्ठ नागरिक पैंशनर्स सेवा संस्थान हापुड के जिलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य ने कहा कि सेवानिवृत कमौचारी जिस विभाग मे उसने जीवन के सुनहरे पल गुजारे वहा सेवानिवृत के दूसरे दिन से अजनबी होजाता है अधिकारी से लेकर कमँचारी भूल जाते है कि कल उन्हे भी इसी पडाव पर आना है यह समाज मे जो गिरावट आयी है उसका परिणाम है . श्री कुमार ने कहा कि पैंशनर्स दिवस दिनांक 17दिसम्बर2024 को दिये ज्ञापन में कैशलेस चिकित्सा हेतु दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा पद्धति में नामित चिकित्सालयों की ओपीडी पर फलैकसी लगाकर चिकित्सा और जिला प्रशासन के अधिकारियों के नाम पदनाम मोबाइल अंकित किये जायें,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 30 जून तथा 31 दिसम्बर को सेवा निवृत्त कार्मिकों को काल्पनिक वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान किये जाने, पैशनर्स को सेवानिवृत्ति के दिन समस्त अवशेष देयो का भुगतान , मुख्य सचिव के आदेशो के बाद भी सम्मानजनक विदाई समारोह का आयोजन नही किया जा रहा है ,जनपद हापुड के सृजन वर्ष-2011 से सेवानिवृत्त बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों और पारिवारिक पैंशनर्स के अवशेष सामूहिक बीमा की धनराशि का भुगतान कराने के साथ जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी या अपर जिलाधिकारी को संयोजक नामित कर पैंशनर्स की समस्या के मासिक निस्तारण समिति गठित किये जाने की मांग पर पृशासन ने चुप्पी साध रखी है, विजय पाल आर्य जिला सचिव ने कोरोना काल से पूर्व रेल यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट बहाल न करना, वही भारत सरकार ने वित्त विधेयक मार्च 2025 द्वारा प्रस्तावित आठवें वेतन आयोग के लागू होने की तिथि से पूर्व के पैशनर्स को वंचित किये जाने के निर्णय से देशभर के पैशनर्स में घोर निराशा के साथ सरकार के प्रति आक्रोश व्यापत है जिससे सरकार की नियत पर खोट लगती है । डा देवी शरण शर्मा ने आयुर्वेद विभाग में डाक्टरों को तदर्थ नियुक्ति और विनियमित किये जाने की तिथि से पैंशन दिये जाने के भेदभाव को समाप्त कर माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार तदर्थ नियुक्ति की तिथि से पैंशन भुगतान कराने की मांग की गई । नगर पंचायत बाबूगढ के पैशनर्स के अवशेष देयको का भुगतान न होने और नियमित पैंशन के भुगतान पर तत्काल कार्रवाई किये जाने की मांग उठायी गयी ।पैशनर्स में डा दिनेश चंद शर्मा,डा देवीशरण शर्मा, नरेन्द्र कुमार शर्मा, योगेश वर्मा , कटार सिंह गुर्जर जिला उपाध्यक्ष, प्रदीप आर्य ,धर्मेन्द्र कुमार ,महेन्द्र कुमार ,संतोष कुमार अग्रवाल , सतीश नागर आदि ने उपस्थित रहकर अपने विचार व्यक्त किये.
वरिष्ठ नागरिक पैंशनर्स सेवा संस्थान एवं हिन्दस्तान समाचार पञ र्की ओर से समस्या समाधान हेतु आयोजित शिविर पर सुदंर कुमार आयाँ जनपद अध्यक्ष ने कार्यक्रम के पृति आभार वय्क्त किया .
