महोबा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सचिव वित्त एवं पेंशन राशिकरण कटौती अवधि पुनर्निधारण समिति के अध्यक्ष मंजर अब्बास रिजवी की अध्यक्षता में पारिजात सभागार में पेंशन राशिकरण की कटौती अवधि को 15वषँ से घटाकर 11वषँ किए जाने के बिंदु पर पेंशनर्स संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ सचिवालय स्थिति पारिजात सभागार मे बैठक संपन्न हुई.
बैठक के पश्चात् वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान उ0प्र0 के महामंत्री बी0के0 तिवारी ने लखनऊ ने बताया कि संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के संयोजक एन0पी0 त्रिपाठी व सह संयोजक प्रचार ओंकार नाथ तिवारी सहित विभिन्न पेंशनर संगठनों के प्रतिनिधियों ने माननीय न्यायालय के द्वारा दिए गए स्थगनादेश के अनुरूप पेंशन राशिकरण की कटौती अवधि को अधिकतम 11 वर्ष किए जाने की मांग की और इस पर अपने तर्क प्रस्तुत किये। समिति के अध्यक्ष श्री रिजवी द्वारा राशिकरण धनराशि की संपूर्ण कटौती तथा रिस्क फैक्टर पर प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। पेंशनरों की ओर से डॉक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव एवं श्री शांति स्वरूप द्वारा साक्ष्यों सहित तर्क प्रस्तुत किए गए। श्री तिवारी ने बताया कि पेंशनर संगठनों की ओर से इंजीनियर दिवाकर तिवारी, अमरनाथ यादव, ओ0पी0 त्रिपाठी, संतोष कुमार द्विवेदी ,क्षमानाथ द्धिवेदी , गुलाब तिवारी ,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। शासन की ओर से समिति के अध्यक्ष श्री रिजवी के अतिरिक्त सुश्री सारिका मोहन, सचिव, वित्त विभाग, सदस्य वित्त आयोग नील रतन कुमार, विशेष सचिव एवं निदेशक कोषागार वी0केू0े सिंह, निदेशक पेंशन रवीन्द्र सहित कई बैंक एवं बीमा के अधिकारी उपस्थित रहे।


