वाराणसी! नव आगुन्तक जिलाधिकारी वाराणसी , सत्येन्द्र कुमार सेबरिष्ठ नागरिक पेशंनर सेवा सस्थांन जनपद वाराणसी के अध्यक्षराजेश्वर पाण्डेय बरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. आनंदलाल रायफल क्लब में जिलाधिकारी से मिलकर उनके वाराणसी आगमन पर बधाई देते हुये स्वागत किया गया। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने पेशंनरो को किसी भी समय किसी भी समस्इया के सम्सबध मे मिल सकते है पेशंनरो के लिये हमेशा दरवाजे खुले है.

