झांसी। उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार बुधवार को झांसी में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पेंशनर्स की न केवल समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया बल्कि वरिष्ठ पेंशनर्स को सम्मानित भी किया गया। कलेक्टरेट के नवीन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में आयोजित पेंशनर्स दिवस में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के अध्यक्ष अशोक कुमार बुधौलिया एवं सुधीर कौशिक द्वारा 8वें वेतन आयोग में सेवारत कर्मचारियों को भी सभी लाभ अनुमन्य दिये जाने की मांग की। इस दौरान सिंचाई विभाग के पेंशनर ने बताया कि एक वर्ष उका जीपीएफ का भुगतान नहीं हो रहा है तो मुख्य चिकित्साा अधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध पेंशनर्स ने भी अपनी समस्यायें बताई। पेशनरों की समसयाओ को सुनने के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एक माह में निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा व अन्य अतिथियों ने 80 वर्ष से अधिक आयु के समस्त पेंशनरों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उ0प्र0 राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद झांसी के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के जिला अध्यक्ष हाजी शब्बीर अहमद, उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के अध्यक्ष लखनलाल सकसेना, संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के मण्डल संयोजक रमेशचन्द्र श्रीवास आदि उपस्थित रहे।
झांसी में पेंशनर्स दिवस पर पेंशनरों को सीडीओ ने शॉल व श्रीफल देकर किया सम्मानित