पेंशनर्स दिवस पर एडीएम ने सुनीं समस्याएं, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लंबित मामलों पर जताई गंभीरता

17 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन एडीएम को सौंपा

सिद्धार्थनगर। पेंशनर्स दिवस के मौके पर बुधवार को विकास भवन सभागार में जिले के पेंशनरों की हुई बैठक में एडीएम गौरव श्रीवास्तव ने उनकी समस्याएं सुनीं। इस मौके पर विभिन्न पेंशनर्स संगठनों की दिए गए ज्ञापन का बिंदुवार निस्तारण का आश्वासन दिया। बैठक में सबसे अहम मुद्दा पेंशनरों का चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान संबंधी पत्रावली लंबित होने का मुद्दा छाया रहा। एडीएम ने प्रत्येक माह वरिष्ठ कोषाधिकारी के साथ पेंशनर्स संगठनों के प्रतिनिधि के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। वरिष्ठ नागिरक पेंशनर्स सेवा संस्थान के मंडल अध्यक्ष विजय कुमार वर्मा की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में भुगतान प्रमाणपत्र के मामले में अनावश्यक परेशान न करने, 80 वर्ष के ऊपर अतिरिक्त पेंशन का लाभ देने, पारिवारिक पेंशन के मामले में गवाही आदि में परेशान न करने, विशेष रूप से राजस्व विभाग से जुड़े पेंशनर्स के चिकित्सा प्रतिपूर्ति भुगतान की पत्रावली लंबित न करते हुए अविलंब भुगतान कराने कराने की मांग की। उन्होंने जीवित प्रमाणपत्र उपलबधता के एक सप्ताह भीतर भुगतान सुनिश्चित करने, जीवित प्रमाणपत्र भरते समय पारिवारिक पेंशन से अनावश्यक रूप से 10 रुपये के स्टांप विवाद आदि रहने का शपथ पत्र न मांगने की मांग की। साथ ही प्रत्येक माह पेंशनर्स की वरिष्ठ कोषाधिकारी के साथ बैठक करने, पुनरीक्षित पेंशन प्राधिकार पत्रों को अलग से रजिस्टर में पुस्तांकित करते हुए क्रमवार भुगतान की भी मांग की। प्रधानमंत्री एवं डीएम को संबोधित ज्ञापन भी एडीएम को दिया गया। इस मौके पर 175 पेंशनर उपस्थित थे। वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेंद्र कुमार मौर्य, वित्त एवं लेखा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा रामदीन गौतम, एडीपीआरओ राजेश कुमार, वित्त व लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा अभिनय सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अग्रहरि आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *