8वें वेतन आयोग में संशोधन और लंबित भुगतानों के लिए पीएम को भेजा ज्ञापन

हापुड़ कलेक्ट्रेट में धूमधाम से मनाया गया पेंशनर्स दिवस

समाधान दिवस के लिए डीएम का जताया आभार, लापरवाह अफसरों पर दंड की मांग

हापुड। पेंशनर्स दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स संस्थान, संयुक्त पेंशनर्स कल्याण संस्था और पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्था के सक्रिय संगठन सहित सैकडों पेंशनर्स ने सहभागिता की। श्रीमती पारूल सिंह ने संचालन करते हुए पेंशनर्स के कल्याण के लिए पेंशनर्स दिवस आयोजित किये जाने के महत्व और संकल्प की जानकारी दी। तदोपरान्त जिलाधिकारी द्वारा 25 जुलाई को पेंशनर्स समाधान दिवस आयोजित कर पेंशनर्स द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान के लिए दिये गये निर्देशों और संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी प्रदान की जिस पर सुन्दर कुमार आर्य जिलाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान ने जुलाई 2025 में पेंशनर्स समाधान दिवस आयोजित करने के लिए जिलाधिकारी का अभिभूत हृदय से आभार व्यक्त किया और जिले के सभी सक्रिय पेंशनर्स संगठनों का संयुक्त ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा दो बार अनुरोध करने और चार माह से अधिक समय के बाद भी परिपालन नहीं करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की मांग की। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य और विजय पाल आर्य सहित नरेन्द्र कुमार शर्मा जिला महासचिव पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्था और संयुक्त पेंशनर्स कल्याण संस्था धर्मेन्द्र कुमार जाखड ने अपने विचार व्यक्त करने के पश्चात संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी; वित्त एवं राजस्वद्ध को आठवें वेतन आयोग की अधिसूचना में संशोधन किये जाने हेतु माननीय प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री भारत को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। नगर पंचायत बाबूगढ़ के पेंशनर्स के वर्षों के अवशेषों तथा विगत दस माह से लम्बित पेंशन के भुगतान की मांग की गई। 80 वर्ष से अधिक के पेंशनर्स को जिलाधिकारी द्वारा मूर्ति देवी, मेजर मुखवीर सिह, प्रेमचंद शर्मा, खान श्री और देव शर्मा को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। पेंशनर्स दिवस में महेंद्र कुमार जिला कोषाधयक्ष, जगवीर सिंह प्रचार मंत्री, नरेन्द्र कुमार शर्मा महासचिव पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान, क्रिरेंद शर्मा और कटार सिंह उपाध्यक्ष, प्रताप सिंह अपर सचिव, जगनंदन कुमार, सुरेश चंद शमा, मुनेंद्र त्यागी, ब्रजेश चंद शर्मा, प्रवेश भटनागरए ऋषिपाल, ब्रह्मपाल, महेश कुमार शर्मा, राम भरोसे शर्मा, बीडी त्यागी, राम पाल सिसौदिया समाना, योगेश वर्मा, नरेन्द्र शर्मा, राम किशन सिंह, महेश चंद शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, अनिल कुमार, खेमचंद बाबूगढ, भागमल, राज कुमार, मदन त्यागी, ओमप्रकाश सहित सैकडों पैशनर्स उपस्थित रहे। पेंशनर्स दिवस में पेंशनसरों की उपस्थित और शान्ति पूर्ण आयोजन के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी और जिलाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *