
गाजियाबाद । बरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान उ0 प्र0 शाखा-जनपद गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा जी के नेतृत्व मे, प्रतिनिधि मण्डल जिला धिकारी गाजियाबाद रविन्द्र कुमार माँदड जी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें जनपद गाजियाबाद तैनाती पर शुभकामनाएं ज्ञापित कर सम्मान प्रतीक भेंट किया।
प्रतिनिधिमंडल मे प्रदेश के बरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश पाल सिह के अतिरिक्त संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रा केश चन्द्र अग्रवाल जी, उपाध्यक्ष रमेश चन्द शर्मा जी, जसवंत सिंह जी एवं गजे सिंह जी, जिला सचिव राजकुमार सिंह जी संयुक्त सचिव रामलखन गुप्ता जी, संगठन मन्त्री डी.के.शर्मा जी एवं श्रीमती कृष्णा कुमारी जी,वरिष्ठ सदस्य श्री जकी तारिक जी , आर पी सिंह जी,श्री पवन कुमार शर्मा जी, श्रीमती कैलाशी देवी जी आदि सहित अनेकों पेन्शनर उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला अधिकारी महोदय ने कहा कि पेंशनर्स और वरिष्ठ नागरिकों की किसी भी प्रकार की कठिनाई में निसंकोच मिलकर अवगत कराएं प्रशासन संवेदनशीलता के साथ निराकरण हेतु तत्पर है।
