
महोबा मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आशाराम ने पेशनरो की समस्याओं को बरीयता से निस्तारण के निदेँश दिये उन्होने कहा कि अगेले महीने विशाल कैम्प लगवाया जायेगा तथा स्वयं भी उपस्थित रहूगां.
डा आशाराम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से सभी मामले शीघ्र निस्तारण हो जायेगे इस आशय के निदेँश सभी विभागीय अधिकारियो को दे दिये गये है
बरिष्ठ नागरिक पेशंनर सेवा सस्थान के अध्यक्ष सुनील शमाँ, मण्डल अध्यक्ष ओ पी सिहं कोषाध्यक्ष बसंन्तलाल गुप्ता लक्ष्मी ञिपाठी ने सी एम ओ की समस्याओ के पृति सकारात्मक कायँवाही पर सतोषं व्यक्त किया.