बिडियो कान्फेसिगं से कल बैठक करेगे पृदेश के पेशंनर
लखनऊ ।19 अप्रैल । केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियमों में वित्त विधेयक के माध्यम से किए गए संशोधनों से आहत प्रदेश के पेशंनर 20अप्रेल को 11बजे बिडियो कान्फ्रेंसिगं (गूगलमीट)पर बैठक कर रणनीति तय करेगे उक त जानकारी देते हुये बरिष्ठ नागरिक पेशंनर सेवा सस्थांन उ प्र के महामत्री बी के तिवारी ने बताया कि बैठक प्रदेश के सभी जनपद अध्यक्ष एव मत्री सहित क्रेन्दीय पदाधिकारी प्रतिभाग करेगे । बैठक मे केंद्र सरकार सहित राज्य सरकारों के पेंशनरों में बित्त विधेयक मे किये गये सशोधन से आक्रोश एवं अनिश्चितता को जन्म दिया है। वित्त विधेयक के माध्यम से हाल ही में किए गए संशोधन पेंशनभोगियों को नए वेतन आयोग के लाभों से वंचित करने की सरकार की व्यवस्था से पेंशन आहत एवं परेशान है ।
श्री तिवारी ने बताया कि सरकार के नवीन संशोधनों से न केवल केंद्र सरकार के पेंशनर प्रभावित होंगे बल्कि राज्य सरकार के लाखों बुजुर्ग पेंशनभोगियों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ेगा। यहां तक कि 2025 के पहले सेवानिवृत्त कर्मचारियों पर आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू न होने पर उन्हें बढा हुआ डीआर महंगाई भत्ता भी नहीं मिलेगा।
श्री तिवारी ने कहा की मुद्रास्फीति के बढ़ने और जीवन यापन की लागत के असहनीय होने के साथ यह कदम सामाजिक सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता और दशकों से देश सेवा करने वालों के प्रति उसकी जिम्मेदारियों के बारे में सरकार का कदम परेशान करने वाला है।
