बित्त विधेयक का पेशंनर डटकर करेगे विरोध ,बरिष्ठ नागरिक पेशनशर सेवा सस्थांन की बैठक हुआ निणर्य ।

हापुड़ 16 अप्रेल । वरिष्ठ नागरिक पैशनर्स सेवा संस्थान जनपद हापुड की बैठक सतीश नागर एस आई (से.नि.) की अध्यक्षता में नागर मार्कीट, संजय विहार ,हापुड में आयोजित की गई जिसमें सुदंर कुमार आर्य जिलाध्यक्ष द्वारा भारत सरकार द्वारा वित्त विधेयक मार्च 2025 पारित कर आठवें वेतन आयोग के लागू होने की तिथि 01 जनवरी 2026 से पहले भारत सरकार से सेवानिवृत्त होने वाले सभी पैंशनर्स को प्रस्तावित संसतुतियो से वंचित कर दिये जाने की भेद-भाव पूर्ण नीति की जानकारी के देते हुये पेशंशरो के साथ , सरकार ने कुठाराघात किया है जिसको लेकर शीघ आन्द ओलन की रुप रेखा तैयार कर विरोध किया जायेगा गई।संस्थान के जिला सचिव अनिल कुमार गुप्ता ने सरकार की भेद-भाव पूर्ण नीति के विरोध हेतु पैशनर्स को जागरूक करने का अभियान चलाये जाने का सुझाव दिया।बैठक में महेन्द्र कुमार रजिस्ट्रार कानूनगो, मामचंद सिंह एस आई पुलिस ,रिसाल सिंह एस आई पुलिस ,गजेंद्र सिंह एस आई पुलिस ,करण सिंह तितौरिया, सुरेश चंद्र शर्मा एफ पी ओ, धर्मेन्द्र कुमार सिंह , आदेश त्यागी ने अपने बिचार व्यक्त करते हुये पेशंनरो से धमँ जाति मे न बट़ने की अपील कर सरकार की पेशंनरो के प्रति दूषित नियत के प्रति सजग रहे ओर सगंठिक रहे । ओर प्रस्तावित आगामी धरना-प्रदर्शन और आन्दोलनों में तन ,मन और धन से सहयोग और समर्थन देकर अपनी एकता का प्रदर्शन करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *