पेंशनर दिवस 17 दिसंबर: कला, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में योगदान देने वाले सेवानिवृत्त कार्मिक होंगे सम्मानित

प्रेस नोट

महोबा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न होगा। इसके लिए जिलाधिकारी के स्तर से जनपद के सभी अधिकारियों एवं कार्यालयाध्यक्षों को पेंशनर डाटा अपडेट करने और लंबित समस्याओं को दूर किए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उक्त जानकारी वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के महामंत्री बीके तिवारी ने देते हुए बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 17 दिसंबर को ऐसे सेवानिवृत्त कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा जो कला, संगीत, समाजसेवा, शिक्षा, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में सेवा कर रहे हैं। इसके लिए पेंशनरों से अपील की गई है कि वह अपना बायोडाटा (विवरण) पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेंशनर भवन में अथवा व्हाट्सएप नंबर 9415532437 पर 15 दिसंबर तक उपलब्ध करा दें। साथ ही पेंशनर अपनी समस्याएं लेकर पेंशनर दिवस पर उपस्थित रहें। श्री तिवारी ने जनपद के पेंशनरों से पेंशनर दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की भी अपील की है।

बी0के0 तिवारी
महामंत्री
वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान उ0प्र0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *