महोबा.-
बजट 2025 में 12 लाख रुपया तक की टैक्स में छूट मिलने ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बरिष्ठ नागरिक पेशनंर सेवा सस्थान उत्तर प्रदेश के महामंत्री बी के तिवारी ने कहा कि टैक्स में छूट मिडिल क्लास के लिए क्रांतिकारी कदम है।इससे मिडिल क्लास की आकांक्षाओं को उड़ान मिलेगी। उन्होने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 में 12 लाख रुपए तक की वार्षिक आय को कर मुक्त करने का निर्णय अभिनंदनीय है।निश्चित ही प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में किया गया यह निर्णय मध्यम वर्ग की आशाओं और आकांक्षाओं को उड़ान देने के साथ उन्हें सशक्त बनाने में निर्णायक सिद्ध होगा।श्री तिवारी ने कहा कि बजट में किसानो का भी ध्यान रखा गया हैं।इसके लिए उन्होने प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया। साथ ही कहा यदि आठंवे बेतन आयोग की गठन की धोषणा के अनुसार 2025=2026के बजट मे आठंवे पेकमीशन के लिये टोकन मनी की व्यवस्था करदी जाती तो तू केंद्रीय कर्मचारी एवं पेंशनों मे विश्वास सरकार के पृतिमजबूत होता इससेकमँचारियो एवं पेशंनरो को निराशा हुयी
बजट में रखा गया मिडिल क्लास का ख्याल:
