वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान वाराणसी की मासिक बैठक में समस्याओं का निस्तारण न होने पर आक्रोश

जिलाधिकारी से की समस्याओं के निस्तारण की मांग

पेंशनर्स की लंबित समस्याओं पर प्रशासन की आलोचना

पेंशनर्स ने की 8वें वेतन आयोग के गठन की मांग

वाराणसी। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश की वाराणसी शाखा की मासिक बैठक दुर्गा मंदिर पोखरा (पीएसी त्रिमुहानी) रामनगर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश्वर पाण्डेय ने की जबकि संचालन जिला मंत्री जयराज बहादुर सिंह ने किया। बैठक में पेंशनरों की सामयिक समस्याओं पर गहन चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण मांगें उठाई गईं। सदस्यों ने आठवें वेतन आयोग का जल्द से जल्द गठन करने और उसकी सिफारिशों को सभी पेंशनरों पर लागू करने की मांग की। इसके साथ ही कुछ विशिष्ट समस्याओं पर भी प्रशासन की कड़ी आलोचना की गई। बैठक में इस बात पर गहरा रोष व्यक्त किया गया कि सेवानिवृत्त संग्रह अमीनों (सदर) का वेतन 1 जनवरी 2016 से अभी तक निर्धारित नहीं हो पाया है साथ ही बिक्री कर विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटरों को जनगणना संबंधी मानदेय का भुगतान भी अभी तक नहीं हुआ है, जबकि इस संबंध में जिलाधिकारी से कई बार बात की जा चुकी है। पेंशनरों मांग है कि वाराणसी में पेंशनर्स कक्ष का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए और जिलाधिकारी अपने मासिक स्टाफ मीटिंग में पेंशनर्स संगठन के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें ताकि उनकी स्थानीय समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके।
इस मौके पर, बैठक में आनंद लाल, उमेश बहादुर सिंह, सीबी सिंह, के0एल0 शास्त्री, वंशीलाल जायसवाल, लल्लन सिंह, संतलाल यादव, डॉ. लालचंद्र, आर0के0 सिंह, श्रीमती वंदना, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, पूजन पाल, शिवकुमार उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *