गणतंत्र दिवस को पेशनरो ने मनाया धूमधाम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेंशन भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम

महोबा. आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेंशन भवन में जनपद के पेंशनरो ने बरिष्ठ नागरिक पेशनर सेवा सस्थान उत्तर प्रदेश के बैनर तले 76वें गणतंत्र दिवसपरपडितं दीन दयाल उपाध्याय पेशनर भवन मे संस्थान के महामंत्री बीके तिवारी ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सुनील शर्मा द्वारा महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यापणँ कर श्रद्धा सुमन अर्पण किया इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेंशन भवन के प्रांगण में आयोजित गोष्टी को राम सजीवन गुप्ता, देवेन्द्र सक्सैना जगदीशकुमार, बसन्तलाल गुप्ता,महेंद्र गुप्ता, लघुचन्दँनरायन अडजरिया, इश्तीयाक खाँ. रफीक खान, शिवकुमार ञिपाठी, लक्ष्मी तिवारी ने सम्बोधित करते हुयेकहा कि26जनवरी केकायँकृम मे जिस उत्साह के साथ भागीदारी करते है उसी पकार हम समाज को नयी दिशा देने मे आगे आये .वही बरिष्ठ नागरिक पेशनर सेवा सस्थान के अध्यक्ष सुनील शमाँ ने कहा कि सभी के प्रयास से आज सगंठन निरन्तर आगे बढ रहा है 2019मे शुरु की फिजियोथैरपी चिकित्सा निरन्तर चल रही है उन्होने बताया कि जिलाधिकारी मृदुल चोधरी के पयास से दो लाख रूपये के फिजियोथैरपी के उपकरण मिल गये हे जिन्हे शीघृ जिलाधिकारी के कर कमलो दारा शुभारम्भ कराया जायेगा. सगंठन के पदेश महामंत्री बी के तिवारी ने सभी गणतन्ञदिवस की शुभकामनाये देते हुयेकहा कि भीषण ठन्ड के कारण शिथिल पडे पयाँवरण के जागरूकता अभियान को अब आगे बडाने का समय आ गया है जिसे हम सब को मिलकर आगे बढाना है. ् समारोह के उपरांत सभी मिष्ठान बितरण किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *