
महोबा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 5 वर्षों में जारी किए गए पेंशन संबंधी आदेशों का जनपद महोबा में पालन न होने से पेंशनर 8 अप्रैल को जनपदीय अधिकारियों को सदबुद्धि हेतु एवं पेंशनरों के प्रति सोच बदलने हेतु यज्ञ करेंगे तथा 22 अप्रैल को गांधी वादी सोच पैदा करनी हेतु गांधी टोपी लगाकर प्रदर्शन करेंगे।
उक्त निर्णय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेंशनर भवन में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान महोबा की सुनील शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले भर से आए सैकड़ो पेंशनरों की मौजूदगी में लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि एक माह के भीतर पेंशन संबंधी समस्याओं का निदान न हुआ तो पेंशनर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के महामंत्री बीके तिवारी ने कहा कि 2016 के पूर्व के सेवानिवृत्त पेंशनरोंध्पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन पुनरीक्षण का काम विभागों द्वारा प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद भी नहीं किया जा रहा है। आज भी राजस्व, सिंचाई, पशुपालन, चिकित्सा, चकबंदी, माध्यमिक शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन पुनरीक्षण की कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस दौरान बैठक में राम सजीवन गुप्ता, शिवकुमार त्रिपाठी, सीएल साहू, ईश्वरी प्रसाद तिवारी, सुरेंद्र श्रीवास्तव, शिव कुमार गोस्वामी, मनमोहन उपाध्याय, लक्ष्मी त्रिपाठी, विष्णु चंद्र खरे, श्रीपत यादव, अरविंद खरे, पुष्पा सक्सेना, इन्द्रम्मा, सत्यभामा सहित रामऔतार सोनी, कौशल किशोर सोनी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पेंशनर दिवस की कार्यवृत्ति अब तक जारी न किए जाने पर रोष व्यक्त किया। इसके अलावा पेंशनरों द्वारा जिलाधिकारी स्तर पर 2 वर्ष से कोई बैठक न होने सहित कोषागार द्वारा निरंतर शासन एवं उच्च धिकारियो को गुमराह कर गलत सूचनाएं भेजने से असंतोष व्यक्त किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि जो 2016 के पूर्व के पेंशनर आज नहीं आ सके हैं वह 5 अप्रैल तक सूचना उपलब्ध करा दें तथा 8 अप्रैल को सदबुद्धि यज्ञ को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।
