पेशंनरो ने समस्याओं को लेकर बैठक, बित्तमञी से हस्तक्षेप की मागं,

शाहजहांपुर ! कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पेंशनर्स कक्ष में जिला अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह की अध्यक्षता एवं जिला सचिव सत्य प्रकाश तिवारी के संचालन मेंबरिष्ठ नागरिक पेशंनर सेवा सस्थानं शाहजहांपुर की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें कई विभागों के पेंशनर्स ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए एवं मांगों को पूर्ण करने पर विशेष बल देते हुये पृदेश के वित्त मंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की गयी

उत्तराखंड की भांति राज्य सरकार के पेंशनर्स को 65, 70 और 75 वर्ष पर अतिरिक्त पेंशन क्रमशः 5, 10, 15% देने की तत्काल मांग की गई। सभी ने एक स्वर में कोविड काल का 18 माह की रोकी गई महंगाई राहत तत्काल दिए जाने की मांग की। परिवहन/नगर निगम की बसों के किराए में अन्य प्रदेशों की भांति छूट दी जाए। गन्ना शोध परिषद के पेंशनर्स को पूर्व की भांति पूर्ण पेंशन दी जाए। नगर निगम द्वारा दवाई का दैनिक छिड़काव रोगों की रोकथाम हेतु कराया जाए। चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों का भुगतान कोषागार द्वारा समयबद्ध कराया जाना, निदेशक कोषागार उत्तर प्रदेश द्वारा सेवानिवृत कोषागार के पेंशनरो जी पी एफ के भुगतान एवं नकदीकरण अवकास मामलो को निस्तारण कराने के साथ बरिष्ठ नागरिकों पेशंनरो को बैंकों/अस्पतालों में पृथक काउंटर बनाए जाएं। अपर निदेशक कोषागार बरेली मंडल बरेली पेंशन स्वीकृत प्राधिकार पत्र की स्वीकृति की प्रति पेंशनर को नहीं भेजते हैं, जिससे पेंशनर को सूचना न मिलने के कारण अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है, अतः पेंशनर की प्रति पेंशनर को सीधे उपलब्ध कराई जाए। बैठक में सभी ने पुरानी पेंशन को तत्काल बहाल किए जाने की भी मांग की। शासनादेश होने के बावजूद बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर से सेवानिवृत शिक्षकों को नोशनल इंक्रीमेंट दिए जाने में विलंब किया जा रहा है,जिसे तत्काल दिलाए जाने की मांग की गई। सभी सदस्यों ने एक स्वर में वित्त विधेयक 2025 में पेंशन से जुड़े प्रतिगामी संशोधन को समाप्त किए जाने की मांग की। पेंशन में राशिकरण की अवधि 15 वर्ष से घटाकर 11 वर्ष किए जाने की भी मांग की गई। कोरोना काल में बंद की गई रेलवे छूट की सुविधा वरिष्ठ नागरिकों को पुनः बहाल की जाए।कर्मचारियों के भत्ते की भांति पेंशनरों को महंगाई राहत नियमित रूप से एक साथ जारी किए जाएं। अंत में सभी सदस्यों ने संतोष कुमार त्रिपाठी के अभी हाल में हुए निधन पर 02 मिनट का मौन रखते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बैठक में सत्य प्रकाश तिवारी, प्रेमपाल सिंह, चंद्र प्रकाश मिश्रा, राजेश चंद्र शुक्ला, दिनेश चंद्र शुक्ला, विजय शंकर पांडे, ज्ञानेश शुक्ला, हर प्रसाद पाण्डेय,पवन कुमार सिंह, राजेश कुमार द्विवेदी, रामेंद्र मिश्र अशोक कुमार मिश्रा, अनिल दिक्षित, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, छोटेलाल कनौजिया, रामकुमार तिवारी, सूर्यकांत शुक्ला, बिंदराम, चंद्रशेखर दिक्षित, अशोक मिश्रा, अशफाक हुसैन, विमलेश बाजपेई, रामकिशोर मिश्र, संजय सक्सेना, गोपाल राम दीक्षित, सुशील सक्सेना आदि में सहभागिता की।

बि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *