वनारस. बरिष्ठ नागरिक पेंशन सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के महामंत्री बीके तिवारी ने जनपद अध्यक्ष बनारस बनारस राजेश्वर पांडे को उपाध्यक्ष मनोनीत करते हुए पूर्वांचल का प्रभारी मनोनीत किया है.
श्रीतिवारी ने कहा कि राजेश्वर पाण्डेय को सगंठन का पूवाँंचल प्रभारी /उपाध्यक्ष बनने से सगंठन को मजबूती मिलेगी. मनोनयन पर प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णानंद द्विवेदी, बरिष्ठउपाध्यक्ष सुरेश पाल सिंह, अपर महामंत्री सुनील शर्मा, सहित सगंठन मञी पदुमनाथ गुप्ता, ने पाण्डेय को बधाई दी.
बरिष्ठ नागरिक पेंशन सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के महामंत्री बीके तिवारी ने जनपद अध्यक्ष बनारस बनारस राजेश्वर पांडे को उपाध्यक्ष मनोनीत करते हुए पूर्वांचल का प्रभारी मनोनीत किया
