शाहजहांपुर

आज शाहजहांपुर में प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना से बरिष्ठ नागरिक पेंशन सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश जनपद शाखा शाहजहांपुर के अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने उन्हें पेंशनरो से संबंधित समस्याओ से सम्बधिति 20 सूत्रीय मागं पञ पृदेश नेतृत्व के आदेश पर सोपते हुये ओर उन्हे सकुशल विदेश याञा की बधाई दी. !माननीय मञी जी को कोषागार निदेशालय द्वारा जनपद कासगजँ के पेशनरो का शोषण करने वाले एक कोषागार कमीँको पुन कासगज कोषागार मे भेजे जाने की जानकारी दी जिसे मञी जी ने गभीरता से लेते हुये कायँवाही किये जाने हेतु आश्वासन दिया! कोषागार निदेशालय मे सेवानिवृत कमिँयो के 90%जी पी एफ की स्वीकृति जारी करने एवं नकदीकरण अवकास मे पेशनरो के शोषण एवं विलम्ब से स्वीकृति आदेश जारी करने से सम्बधिति पञ सोपा मञी जी लखनऊ पहुचंकर कायँवाही किये जाने के साथ पेशंनरो के शोषण मामले संज्ञान में लाने पर तत्काल कायँवाही होगी जिसपर चिकित्सा पृतिपूतिँ मे हो थही परेशानी से अवगत कराया गया.प्रदेश के वित्त मंत्री द्वारा कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि पैसों से संबंधित जो भी प्रकरण है वह आप लोग संज्ञान में लाये उन पर तत्काल कार्रवाई होगी बरेली के अपर निदेशक कोषागार द्वारा पेंशनर्स से संबंधित समस्याओं का निराकरण न किए जाने के बारे मे भी अवगत कराया गया!
बित्त मञी जी की पेशनरो के पृति सकरात्मक सोच के पृदेश के पेशनरो की ओर से पृदेश महामंत्री बी के तिवारी ने आभार व्यक करते हुये धन्यवाद दिया!