प्रदेश के राज्यकमिँयो के अवकाश की व्यवस्था होगी आनलाइन ।
सूञो के हवाले से खबर मुख्यसचिव स्तर से जारी होगे आदेश
===========….=.
1 फरवरी से कड़ाई से लागू होगी नई व्यवस्था!!
उत्तर प्रदेश में अवकाश के लिए राज्य कर्मियों को अब ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा!!
यह आवेदन मानव संपदा पोर्टल से होगा!!
1 फरवरी से यह व्यवस्था कड़ाई से लागू होने जा रही है!!
शीघ्र ही मुख्य सचिव के स्तर से इसका आदेश जारी होने की उम्मीद है!!
आदेश न मानने पर दंड की भी व्यवस्था की जाएगी!!