प्रयागराज ! कोषागार कलेक्ट्रेट प्रयागराज का निदेशक, कोषागार उ प्र , लखनऊ विजय कुमार सिहं के निरीक्षण के दौरान बरिष्ठ नागरिक पेशंनर सेवा सस्थांन के अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हिन्दं राज सिंह के साथ चन्द्र प्रकाश तिवारी जिलामंत्री एवं कोषागार प्रयागराज के कर्मचारी नेता हरिकृष्ण शुक्ला,अतुल कुमार,विनय कुमार,हरि शंकर वर्मा, श्रीमती मंजू वर्मा आदि की उपस्थित में मुलाकात कर पेशंनरो की समस्याओं से अवगत कराया । श्री सिहं ने प्रमुख रूप से पेंशनर्स डिजीटल परिचय पत्र जारी करने एवं सेवानिवृत्ति कोषागार कामिँको के जी पी एफ भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाने के सम्बन्ध निदेशककोषागार से अनुरोध किया तथा जी पी एफ के लम्रबित प्रकरणो को निस्तारण करने का अनुरोध किया जिस पर उन्होनें कहा कि 31जुलाई यक के सभी प्रकरण निस्तारण किया जा चुका है जिस पर प्रयागराज के ही एक कामिँक महेन्द्र कुमार का 90%जी पी एफ निदे शालय मे ही लम्बति प्रकरण उनके समक्ष रखा , निदेशक कोषागार द्धारा आश्वासन दिया कि यह प्रक्रिया निदेशालय स्तर की है जिसे हम जल्द से जल्द दूर कराने का प्रयास करेंगे इसी परिप्रेक्ष्य में कर्मचारियों से सम्बन्धित प्रोन्नति को लेकर भी चर्चा हुई तो उन्होंने बड़े ही सौहार्द पूर्ण वातावरण मे अवगत कराया कि 2019 से 80-20 का प्रकरण समाप्त करके अब 50-50 कर दिया गया है जिसकी नियमावली बन गई है अभी कुछ जनपद के लोग कोर्ट गए हैं उनसे वार्ता हुई है जिस दिन उनकी कोर्ट की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी हम जल्द से जल्द सीनियारिटी लिस्ट तैयार करके सभी का प्रमोशन आदेश जारी करा देंगे, ए सी पी के मैटर मुख्यालय स्तर से ही हल होने हैं जिसका निस्तारण हम जल्द से जल्द सुनिश्चित कराएंगे इसी प्रकार कोषागार प्रयागराज से माह मई में सेवानिवृत्त श्री महेन्द्र कुमार जिनका भुगतान अभी तक नही हुआ है के प्रार्थना पत्र की छाया प्रति अध्यक्ष ने निदेशक कोषागार को उपलब्ध करायी गयी ।निदेशक कोषागार विजय कुमार सिहं ने आश्वासन दिया कि इनका भुगतान मैं एक सप्ताह के अन्दर अवश्य करा दूंगा ।श्री सिह से मुलाकात के दौरान कोषागार कलेक्ट्रेट एवं इन्दिरा भवन प्रयागराज के मुख्य कोषाधिकारी तथा अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन प्रयागराज भी उपस्थित रहे।
