
वाराणसी. डिप्लोमा इजींनियर लोकनिमाँण के सगंठन भवन वरूणाबृज मे आयोजित बरिष्ठ नागरिक पैशंनर सेवा सस्थांन उत्तर पःदेश जनपदशाखा वाराणसी की बैठक जिलाध्यक्ष अध्यक्ष रामेश्वर पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में दजँनो पेशंनरो ने सगंठन की सदस्यता गृहण की. इस अवसर पर पर मण्डलीय अध्यक्ष दीपेन्द श्रीवास्तव,, आनंदलाल, ए के शमाँ बी पी गुप्ता, जयराम सिह,,,,,,,बी एन सिहं, सहित दजँनो पदाधिकारी उपस्थित रहे. श्री पाण्डेय ने सभी सदस्यो को सदस्यता गृहण कराते हूये अहा कि सस्थांन निरन्तर पेशंनरो की समस्याओ को लेकर केवल जागरूक है. ओर उनके साथ खडा है.
