

महोबा। जिले के कुलपहाड़ तहसील अंतर्गत भटेवरा गांव में बुंदेलखंड पैकेज से बनी स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना एवं सोलर प्लांट का उत्तरप्रदेश के चीफ सेकेट्री मनोज कुमार सिंह ने निरीक्षण किया और उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के साथ परियोजना का लोकार्पण किया। करोड़ों की लागत से तैयार इस परियोजना से कुलपहाड़ तहसील के 2700 हेक्टेयर कृषि भूमि को सुलभ एवं सस्ती सिंचाई सुविधा प्रदान की जा रही है।
कुलपहाड़ स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना के पंप हाउस और नियंत्रण कक्ष के निरीक्षण के दौरान उस समय प्रमुख सचिव मनोज कुमार नाराज हो गए जब अचानक पंप चालू करते ही विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। निरीक्षण के बीच बिजली व्यवस्था ध्वस्त रही। इससे नाराज होकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। वहीं चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह ने भी बिजली कटौती और कार्यों में लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कम से कम आज तो व्यवस्था को बनाये रखते आप लोग।
स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कार्यों की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त किया और 1 माह के भीतर परियोजना पूरी करने के निर्देश दिए। परियोजना के तहत 1500 किलोवॉट के सोलर पावर प्लांट से क्षेत्र के किसानों की सिचाई समस्याओं का समाधान होने की उम्मीद है। इस दौरान चीफ सेक्रेटरी ने दो किसानों को सब्सिडी देकर ट्रैक्टर, रोटावेटर कल्टीवेटर वितरित किए। इस मौके पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता किसानों को तकनीकी और ऊर्जा-आधारित समाधान प्रदान करना है, जिससे उनकी उत्पादक क्षमता में वृद्धि हो और जल की बर्बादी न हो। इस दौरे के जरिए उन्होंने सरकारी परियोजनाओं की जमीनी हकीकत को परखा और कहा कि यह परियोजना दो वर्ष पूर्व शुरू की गई थी जिससे 2700 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी जिसमें 1350 हेक्टेयर खरीफ और 1350 हेक्टेयर रवि की फसल सिंचित होगी। इसका महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि इस परियोजना के तहत सोलर प्लांट भी जोड़ा गया है जो इसकी ट्रांसमिशन लाइन से जोड़ा गया है ताकि कम खर्च में किसान सिंचाई का लाभ ले सके इसके साथ ही सिंचाई में भी किसी प्रकार की बाधा न हो लेकिन अभी इसका कार्य अधूरा है जिसके लिए विद्युत विभाग को जल्द इसे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इस परियोजना के लागू होने से किसानों की फसल के उत्पादन में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से औद्यानिक फसलों की खेती करें जिससे किसानों को अधिक मुनाफा होगा। उन्होंने कहा कि निरीक्षक के दौरान इस परियोजना में सबसे बड़ी खामी उस समय देखने को मिली जब सोलर प्लांट का स्प्रिंकलर सिस्टम से अभी तक जुड़ाव नहीं किया गया। जिससे जो सोलर ऊर्जा जनरेट हो रही है उसका नुकसान हो रहा है जिसके लिए विद्युत विभाग को एक माह का समय इसे पूरा करने के लिए दिया गया है। उन्होंने कहा कि सूखे से निपटने और हीट वेव को लेकर भी सरकार व्यवस्था कर रही है।
सरकार की सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन योजना के तहत कनकुआ ग्राम निवासी किसान रामप्रकाश को चार लाख रूपये के3 अनुदान के तहत ट्रैक्टर सहित कृषि उपकरण दिए गए जिससे किसान बेहद खुश नजर आए उन्होंने इस योजना के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
महोबा। जिले के कुलपहाड़ तहसील अंतर्गत भटेवरा गांव में बुंदेलखंड पैकेज से बनी स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना एवं सोलर प्लांट का उत्तरप्रदेश के चीफ सेकेट्री मनोज कुमार सिंह ने निरीक्षण किया और उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के साथ परियोजना का लोकार्पण किया। करोड़ों की लागत से तैयार इस परियोजना से कुलपहाड़ तहसील के 2700 हेक्टेयर कृषि भूमि को सुलभ एवं सस्ती सिंचाई सुविधा प्रदान की जा रही है।
कुलपहाड़ स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना के पंप हाउस और नियंत्रण कक्ष के निरीक्षण के दौरान उस समय मुख्य सचिव मनोज कुमार नाराज हो गए जब अचानक पंप चालू करते ही विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। निरीक्षण के बीच बिजली व्यवस्था ध्वस्त रही। इससे नाराज होकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। वहीं चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह ने भी बिजली कटौती और कार्यों में लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कम से कम आज तो व्यवस्था को बनाये रखते आप लोग।
स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कार्यों की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त किया और 1 माह के भीतर परियोजना पूरी करने के निर्देश दिए। परियोजना के तहत 1500 किलोवॉट के सोलर पावर प्लांट से क्षेत्र के किसानों की सिचाई समस्याओं का समाधान होने की उम्मीद है। इस दौरान चीफ सेक्रेटरी ने दो किसानों को सब्सिडी देकर ट्रैक्टर, रोटावेटर कल्टीवेटर वितरित किए। इस मौके पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता किसानों को तकनीकी और ऊर्जा-आधारित समाधान प्रदान करना है, जिससे उनकी उत्पादक क्षमता में वृद्धि हो और जल की बर्बादी न हो। इस दौरे के जरिए उन्होंने सरकारी परियोजनाओं की जमीनी हकीकत को परखा और कहा कि यह परियोजना दो वर्ष पूर्व शुरू की गई थी जिससे 2700 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी जिसमें 1350 हेक्टेयर खरीफ और 1350 हेक्टेयर रवि की फसल सिंचित होगी। इसका महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि इस परियोजना के तहत सोलर प्लांट भी जोड़ा गया है जो इसकी ट्रांसमिशन लाइन से जोड़ा गया है ताकि कम खर्च में किसान सिंचाई का लाभ ले सके इसके साथ ही सिंचाई में भी किसी प्रकार की बाधा न हो लेकिन अभी इसका कार्य अधूरा है जिसके लिए विद्युत विभाग को जल्द इसे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इस परियोजना के लागू होने से किसानों की फसल के उत्पादन में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से औद्यानिक फसलों की खेती करें जिससे किसानों को अधिक मुनाफा होगा। उन्होंने कहा कि निरीक्षक के दौरान इस परियोजना में सबसे बड़ी खामी उस समय देखने को मिली जब सोलर प्लांट का स्प्रिंकलर सिस्टम से अभी तक जुड़ाव नहीं किया गया। जिससे जो सोलर ऊर्जा जनरेट हो रही है उसका नुकसान हो रहा है जिसके लिए विद्युत विभाग को एक माह का समय इसे पूरा करने के लिए दिया गया है। उन्होंने कहा कि सूखे से निपटने और हीट वेव को लेकर भी सरकार व्यवस्था कर रही है।
सरकार की सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन योजना के तहत कनकुआ ग्राम निवासी किसान रामप्रकाश को चार लाख रूपये के3 अनुदान के तहत ट्रैक्टर सहित कृषि उपकरण दिए गए जिससे किसान बेहद खुश नजर आए उन्होंने इस योजना के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिहं सेगंर, के साथ आयुक्त चित्र कूटधाम मण्डल अजीतकुमार जिलाधिकारी महोबा मृदुल चौधरी सहित जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे.