महोबा. पेंशनरो की जनपद स्तर की समस्याओं के संबंध में दिनांक 10 मार्च 2025 को अपराह्न 12:00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेंशन भवन कंपाउंड महोबा में बैठक आहूत की गई है. ओके जानकारी वर्ष नागरिक पेंशन सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के महामंत्री बीके तिवारी ने देते हुए बताया कि विशेष रूप से 2016 के पूर्व सेवानिवृत कर्मचारी एवं पारिवारिक पेंशनों की पेंशन का पुनरीक्षण का कार्य विभागों से नहीं हो रहा है जिसकी विस्लेतार पूवँक चचाँ एवं पेशनरो को हो रही परेशानियो के समाधान बावत विसतार से चचाँ की जायेगी..
