
महोबा। शुक्रवार को आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेंशनर भवन में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश महोबा द्वारा इंडियन बैंक के सौजन्य से प्राप्त फिजियोथैरेपी मशीनों का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, अंचल बैंक बांदा के क्षेत्रीय प्रबंधक घनश्याम कुमार एवं इंडियन बैंक महोबा के लीड बैंक अधिकारी सरोज कुमार मौजूद रहे।

विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि समाज में अच्छा कार्य हो, अच्छी सोच के साथ हो तो सबका अच्छा ही होता है। सकारात्मक सोच से अच्छे कार्य ही जाते है। मेरा प्रयास रहता है कि सरकार की नीतियों का समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ मिल सके। यह पहल वरिष्ठ नागरिकों, पेंशनरों एवं आमजन के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेंशनर भवन की रंगाई-पुताई हेतु 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा भी की।
मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि समाज सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है। एक दिन सभी सरकारी सेवकों को सेवानिवृत्त होना है। उन्होंने कहा कि मर्यादाओं एवं शासन की नीतियों के अनुरूप न केवल आपकी बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक परिवारों के प्रति उनकी समस्याओं का निदान कराना पहली प्राथमिकता है।

अंचल बैंक इंडियन बैंक बांदा के क्षेत्रीय प्रबंधक घनश्याम कुमार ने कहा कि जब व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तो समाज भी स्वस्थ रहेगा। यह प्रयास न केवल पेंशनरों बल्कि आम नागरिकों के लिए भी अत्यंत उपयोगी साबित होगा।
वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान के महामंत्री बी.के. तिवारी ने कहा कि फुल बॉडी मसाजर, फुट मसाजर, आईएफडी टेंस, अल्ट्रासाउंड मशीन, शोल्डर व्हील, वाइब्रेटर मशीनें प्राप्त हुई है जिनके उपयोग व डॉक्टर सुरेंद्र सिंह के सहयोग से पेंशनरों सहित आमजन को लाभ मिल रह है। उन्होंने अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
संस्थान के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार कर उनके अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर एल एन अरजरिया, सुरेंद्र कुमारश्रीवास्तव , शिवकुमार त्रिपाठी, जगदीश कुमार, लल्लू राम, बसंत कुमार गुप्ता, अरविन्द खरे, देवेंद्र सक्सेना, ओ पी सिहं,लक्ष्मी त्रिपाठी गगांपसाद, शिवकुमार गोस्वामी, आदि पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन सीएल साहू ने किया।
