विधवा पुञबधू को पेशंन मे पाञता हेतु गभीरतां से बिचार किया जायेगा, दीपककुमार, पेंशन सलाहकार समिति की बैठक में दिया, आश्वासन, अपर मुख्य सचिव बित्त ने की अध्यक्षता, अगले माह पुनः बैठक करने के निर्देश
लखनऊ। 11फरवरी, वषँ 2015 में गठित पेंशन सलाहकार समिति की चौथी बैठक अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी बैठक में उठाये गए बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए जिन मामलों में स्पष्ट रूप से सहमति व्यक्त की गई उनमें नोशनल वेतनवृद्धि के फलस्वरूप अवकाश नकदीकरण के अवशेष का भुगतान, पी जी आई में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजनान्तर्गत बन्द इलाज को तत्काल शुरू करने के साथ विधवा पुञ बधू को पेशनं मे पाञ बनाने पर सहमति व्यक्त करते हुये अगेले माह पुन बैठक करने के निदेँश दिये गये . पेंशनर प्रतिनिधियों ने चिकित्सालयो को समय पर बजट उपलब्ध ना करने के फल स्वरुप इलाज में आने वाली कठिनाइयों से अवगत कराया,चिकित्सालयों में भी बजट की समस्या का स्थायी समाधान कराने, विधवा पुत्रवधू को भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, परिवहन निगम के पेंशनरों को कोषागार के माध्यम से पेंशन भुगतान कराने, के साथ नई पेंशन स्कीम पेशन के अन्तँगत, निधाँरित कम्पनी बिरला ग्रुप द्वारा पेशन न देकर जमा धनराशि वाफिस करने का मुद्दा रखा गया, न्यायलय में उपस्थिति हेतु यात्रा भत्ता का स्वीकृति का स्पष्ट आदेश जारी कराना आदि शामिल है.
राशिकरण की अवधि बारह वर्ष किये जाने के बिन्दु पर अपर मुख्य सचिव द्वारा स्पष्ट किया गया कि केन्द्र सरकार द्वारा निर्णय लेने अथवा न्यायलय के अंतिम आदेश के अनुसार ही निर्णय लिया जा सकेगा. इसी प्रकार 65, 70, 75 वर्ष की आयु पर 05, 10, 15 प्रतिशत पेंशन में वृद्धि, कोरोना काल में रोके गये मंहगाई राहत की अवशेष राशि का भुगतान आदि बिन्दुओं पर केन्द्र सरकार के निर्णय के अनुरूप कार्यवाही की बात कही गई. कुछ बिन्दुओं को आठवें वेतन आयोग को संदर्भित किये जाने पर भी सहमति व्यक्त करने के साथ पेशंनर सगंठनो से प्रस्ताव देने की बात कही..
संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के संयोजक एन पी त्रिपाठी,एवं श्याम सुन्दर अग्निहोत्री, क्षमानाथ दुबे, ए ए फारूकी, सेवानिवृत्ति डिप्लोमा इंजीनियर कल्याण संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष दिवाकर राय, महामंत्री बलवंत प्रसाद, बरिष्ठ नागरिक पेंशन सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के महामञी बी के तिवारी, महेंद्र त्रिपाठी, सेवानिवृत प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सत्यदेव सिंह, महामंत्री गुलाब तिवारी आर एन तिवारी, वी एन मिश्रा, सहित उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था के महांमञी ओंकार नाथ तिवारी, सचिवालय पेशंनर एशोसिएशन के उपाध्यक्ष आनंद पृकाश , सिविल पेंशन संस्था के अध्यक्ष अमरनाथ यादव एवं महामंत्री ओपी त्रिपाठी, बीएल कुशवाहा ने प्रतिभाग करते हुये पेशनरो की समस्याओं को अपर मुख्यसचिव के समक्ष रखा.
शासन की ओर से विशेष सचिव वित्त विजय कुमार सिंह निदेशक कोषागार पंकज श्रीवास्तव निदेशक पेंशन रविंद्र कुमार सेवानिवृत्ति निदेशक कोषागार नील रतन सहित न्याय ग्रह कार्मिक व चिकित्सा विभाग के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे.पेशंनर संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित समस्याओं के लिखित समस्याओ को अपर मुख्य सचिव को सौंपा. ्.
शक्ति कांत दास का अमृत काल जारी,देश के सबसे शक्तिशाली दफ्तर पहुंचे,PM के प्रिंसिपल सेक्रेटरी द्वितीय बनाये गए !: शक्तिकांत दास तमिलनाडु के १९८० बैच […]
महोबा बरिष्ठनागरिक सेवा सस्थांन उत्तर प्रदेश के महामंत्रीबी के तिवारी ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर क्या सूत्री मांगों के संबंध में अवगत कराते हुए मिलने […]