वाराणसी. 2फरवरी. बरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश जनपद शाखा बनारस की मासिक बैठक डिप्लोमा इंजीनियर संघ भवन लोक निर्माण विभाग नदेशर में जनपद अध्यक्ष राजेश्वर पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक में सर्व सम्मति से मागं की गयी, कि राज्य सरकार पेंशनर्स के राशीकरण की कटौती 15 वर्ष के स्थान पर 11 वर्ष करने के संबंध में शासनादेश की शीघृ जारी करें साथ ही कोरोना काल के 18 महीना का फ्रिज महंगाई भत्ता राहत का भुगतान का भुगतान किया जाए.
पेंशनरो ने रेलवे में पूर्व की भांति यात्रा किराया में महिलाओं को 50% एवं बरिष्ठ नागरिको को 40% छूट की प्रदान किए जाने की मांग की गयी,बैठक में इंजीनियर आनंद लाल,के आर शास्त्री ,सी बी सिंह,शिवमंगल,डॉक्टर बी के दुबे, अवधेश शर्मा, संजय लाल यादव ,अखिलेश शर्मा आदि ने संबोधित किया बैठक का संचालन जिला मंत्री जय राज बहादुर सिंह ने किया