प्रदेश की राजस्व आय 2हजार करोड गिरी ,,,,, जी ,एस ,टी ,कलेक्शन मे भी यू पी 2 से फिसलकर छठे स्थान , बित्तमञी के मुताबिक राजस्व मे भारी कमी ,

लखनऊ ।उत्त र प्रदेश की मासिक राजस्व आय 2 हजार करोड़ से ज्यादा गिरावट हुयी है साथ ही जी एस टी वसूली मे भी अभी तक देश मे प्रदेश दूसरे स्थान पर चल रहाथा माह मे वसूली कम होने के कारण घट कर छठंवे स्थान पर प फिसल गया हे जबकि महाकुभं के विशाल आयोथश से राजस्व आय मे बढोयरी होगी ।बित्त मत्री सुरेश खन्ना के मुताबिक राजस्व मे बढी कमी आई है ।जनवरी मे 2037 करोड का राजस्व कम हो गया है !

प्रदेश का स्टेट जी एस टी कलेक्शन ने गिरने का तोड दिया है ।

आरोप है कि व्यापारियों के उत्पीड़न से स्टेट GST कलेक्शन घटा!!

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी के स्टेट रेवेन्यू की रिपोर्ट जारी की!!

कई फैक्ट्रियां यूपी छोड़कर अन्य राज्यो मे जाने से आयी गिरावट जिसका सीधा असर रेवेन्यू पर दिखा!!

कुंभ की वजह से रेवेन्यू बढ़ना था लेकिन स्टेट GST घटा!!

आबकारी विभाग में भी जबरदस्त रेवेन्यू घाटा हुआ है!!

आबकारी का रेवेन्यू सबसे ज्यादा कम हुआ है!!

आबकारी विभाग का रेवेन्यू रिकॉर्ड स्तर पर कम हुआ!!

जबकि ठंड के सीजन में दारू की खपत बढ़ती है लेकिन यूपी में घटी!! ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *