पूरा मामला महोबा जिले के ग्राम पंचायत सलारपुर का है बताया जाता है कि गांव के अंदर बने गौशाला में भारी लापरवाही के कारण गौशाला के जानवर जाली तोड़कर बाहर निकल जाते हैं और हर आए दिन किसानों की फसलों को क्षतिग्रस्त करते हैं वहीं किसानों के मना करने पर पर ग्राम प्रधान कालूराम अहिरवार अपने पुत्रों के साथ किसानों से अश्लीलता एवं धमकी दिए हुए शब्द बोलता है इसी को लेकर सैकड़ो किसान शिकायत लेकर जिला महोबा कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच कर प्रशासन से अपनी फसल बचाने की गुहार लगाई ।वी एन पी न्यूज़ चैनल से संवाददाता जयहिंद राजपूत जिला महोबा उत्तर प्रदेश ब्लॉक क्षेत्र कबरई संपर्क,,;8400756523
गोशालाओं से भाग रहै जानवारो से फसलो का भारी नुकसान , ग्रामीणों ने प्रशासन के देहरी पर.लगाई दस्तक प्रधान के प्रति बढरहा है ग्रामीणों का आक्रोश ।
