गोशालाओं से भाग रहै जानवारो से फसलो का भारी नुकसान , ग्रामीणों ने प्रशासन के देहरी पर.लगाई दस्तक प्रधान के प्रति बढरहा है ग्रामीणों का आक्रोश ।

OLYMPUS DIGITAL CAMERA

पूरा मामला महोबा जिले के ग्राम पंचायत सलारपुर का है बताया जाता है कि गांव के अंदर बने गौशाला में भारी लापरवाही के कारण गौशाला के जानवर जाली तोड़कर बाहर निकल जाते हैं और हर आए दिन किसानों की फसलों को क्षतिग्रस्त करते हैं वहीं किसानों के मना करने पर पर ग्राम प्रधान कालूराम अहिरवार अपने पुत्रों के साथ किसानों से अश्लीलता एवं धमकी दिए हुए शब्द बोलता है इसी को लेकर सैकड़ो किसान शिकायत लेकर जिला महोबा कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच कर प्रशासन से अपनी फसल बचाने की गुहार लगाई ।वी एन पी न्यूज़ चैनल से संवाददाता जयहिंद राजपूत जिला महोबा उत्तर प्रदेश ब्लॉक क्षेत्र कबरई संपर्क,,;8400756523

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *