मुजफ्फरनगर, ,सिदाथँनगर नगर, हापुड ,से मिली जानकारी के अनुसार बरिष्ठ नागरिक पेशनर सेवा सस्थान के पदाधिकारियो द्धारा धर धर चलो अभियान के अन्तर्गत पेशनरो से सम्पकँ कर प्रधानमंत्री जीको 23 जून को दिये जाने वाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर कराये गये । मुहम्मद अली अलवी , विजय वमाँ , सुरेंद्रर कुमार आयाँके नेतृत्व मे जोरदार अभियान चलाया गया महोबा से मिली जानकारी के अनुसार आज डी एम आवास के पीछे जनसम्पर्क किया गया इटावा फतेहपुर ,प्रयागराज, कानपुर मे भी धर धर चलो अभियान को सफल बनाया जारहा है



सरकार को अपनी मंशा पेंशनर्स संघों के पदाधिकारियों से अति शीघ्र वार्ता कर स्पष्ट करनी चाहिए।