महोबा बरिष्ठनागरिक सेवा सस्थांन उत्तर प्रदेश के महामंत्रीबी के तिवारी ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर क्या सूत्री मांगों के संबंध में अवगत कराते हुए मिलने का समय मांगा है.
श्री तिवारी ने अपने पत्र में लिखा है की डिजिटल प्रणाली मे तकनीकी समस्याओं से उत्पन्न कठिनाइयों के संबंध में एवं 65 वर्ष 70 वर्ष 75 वर्ष पर पांच प्रतिशत पेंशन में वृद्धि किए जाने भारत सरकार के कारर्पोरेट मंत्रालय की सोशल रिस्एपांन्क्टिसबिल्विटी के अंतर्गत सी एस आर के अंतर्गतजारी आदेशों का जनपदों में पालन कराया जाए बरिष्ठ नागरिको पेंशनरो का एकांकी पर दूर करने के लिए जनपद स्तर एवं मंडल स्तर प्रदेश स्तर गठित सोशल एक्टिविटी की कमेटियों में उन्हें स्थान दिये जाने की मागं की है उन्होंने प्रधानमंत्री जी से आशा व्यक्त की की इन मुद्दों पर इन मुद्दों परसमाधान हेतु बहुमूल्य सुझाव प्राप्त होगा .

